सामाजिक समरसता पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए बांस शिल्प एवं वांस विकास बोर्ड अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें समरसता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया उनका विराट व्यक्तित्व व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है, उक्त विचार बांस शिल्प एवं वांस विकास बोर्ड के अध्यक्ष(केविनेट मंत्री दर्जा) घनश्याम पिरोनिया ने गुना प्रवास के दौरान भाजपा. अजा. मोर्चा द्वारा आयोजित डॉ. अम्बेडकर की 132 बी जयन्ती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता पखवाड़ा कार्यक्रम में व्यक्त किये ।
भाजपा अजा मोर्चा के जिला मंत्री प्रकाश जोहरिया द्वारा शिवपुरम कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में श्री पिरोनिया का फूल -माला, शॉल -श्री फल ,साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया । साथ ही वंशकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनोखी मधुराज व अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मातादीन धनवरिया, प्रदेश सदस्य ओमप्रकाश नरवरिया, विकास अंनोटिया, नरेन्द्र बड़कुल, राजेश छारि, रामजीलाल , व्रजमोहन गोरखिया, जगदीश बुनकर का स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वआमजन उपस्थित थे । श्री पिरोनिया भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीख के सहित अनेक भाजपा नेताओं के यहां मिलने गये। वहीं पूर्व राज्यमंत्री व विधायक गोपीलाल जाटव के पुत्र के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक – सम्वेदना व्यक्त श्रधांजलि अर्पित की। श्री पिरोनिया ने सर्किट हाउस में वांस शिल्प कारों से उनकी समस्याएं जानी तथा बन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं का निराकरण कराया।