उज्जैन। देवास रोड पर पालिटेक्निक कालेज के समीप मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गड्ढे के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई थी।
नागझिरी की ओर जा रहे थे
माधवनगर पुलिस ने बताया कि अदनान पुत्र शनावर हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी नागझिरी, अफसान काजी उम्र 17 वर्ष निवासी गणेश नगर नागझिरी, कैफ पुत्र रइस मंसूरी उम्र 20 वर्ष निवासी आदर्श नगर नागझिरी, अल्फेज पुत्र शनावर खान उम्र 18 वर्ष निवासी आदर्श नगर नागझिरी तथा रेहान उम्र 15 वर्ष निवासी नागझिरी मंगलवार को बड़ा रोजा होने के कारण देर रात करीब डेढ़ बजे कार से नागझिरी से तोपखाना गए थे। जहां से वापस नागझिरी की ओर जा रहे थे।
एक की उपचार के दौरान हुई मौत
देवास रोड पर पालिटेक्निक कालेज के समीप स्केटिंग चौराहे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार अदनान, अफसान काजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैफ ने बुधवार सुबह उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर हालत में रेहान व अल्फेज का उपचार चल रहा है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गड्ढे के कारण अनियंत्रित हुई कार
बताया जा रहा है कि पालिटेक्निक कालेज के समीप सड़क पर खोदे गए गड्ढे के कारण् कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। कार दुर्घटना की सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक अदनान आरटीओ में एजेंट था तो वहीं अन्य छात्र थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.