भोपाल। प्रदेश में काेरोना संक्रमितों की संख्या बीते एक सप्ताह से 40 से ऊपर है। दो दिन आंकड़ा 50 को पार कर चुका है। रविवार को प्रदेश भर में 502 सैंपलों की जांच की गई, इनमें 46 संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा 20 मामले जबलपुर में सामने आए हैं, जबकि अभी तक प्रतिदिन रोगियों की सर्वाधिक संख्या भोपाल में रहती थी। भोपाल में 15 और इंदौर में दो मामले सामने आए हैं।
नए संक्रमितों के साथ ही प्रदेश में सक्रिय रोगियों की संख्या 306 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 109 भोपाल में हैं। हालांकि, यह अच्छी बात है कि सक्रिय संक्रमितों में कोई गंभीर नहीं है। प्रदेश में आठ रोगियों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। इनमें पांच भोपाल और तीन इंदौर में हैं। इनमें सिर्फ दो को मेडिकल आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। बाकी सामान्य हैं। चिंता की बात यह है कि रविवार की संक्रमण दर नौ प्रतिशत रही जो इस वर्ष की सर्वाधिक है। इसके पहले अधिकतम दर पांच प्रतिशत रही है। इसका मतलब यह है कि जांच कराने वालों की संख्या बढ़ने पर संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.