Let’s travel together.

इलाज में लापरवाही का आरोप स्ट्रेचर पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

63

डिंडौरी। सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय एक अधेड़ की मौत के बाद गुस्साए स्वजनों ने रविवार की दोपहर लगभग एक बजे से जिला मुख्यालय के अवंती चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। सड़क जाम कर प्रदर्शन की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस हरकत में आ गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों समझाइश देकर जाम समाप्त कराया। यह जाम लगभग 10 मिनट तक अवंती चौक पर लगा रहा। कोतवाली पुलिस ने बताया कि धनुष लाल बसेस पिता स्वर्गीय रेवादास बसेस से 55 वर्ष निवासी ग्राम बिझौरी शनिवार की रात गांव में मोटर साइकिल चालक द्वारा टक्कर मार देने से घायल हो गया था। जिसके बाद स्वजन रात में ही 108 वाहन से उसे जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। जिसके बाद स्वजन इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और मृतक का शव अवंती चौक पर रख कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लगभग सौ से अधिक लोग इकट्ठा हो गए थे। हालांकि समय पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सूझबूझ से मामले को शांत करा लिया।

मोटर साइकिल चालक पर मामला दर्जः

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्ट्रेचर पर शव लेकर परिजन व ग्रामीण अवंती चौक पहुंच गए और सड़क जाम कर दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे बल सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर वापस जिला अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ धारा 279 304ए का मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि स्वजनों को समझने में कुछ गलती हो गई थी। समझाइश देने के बाद ग्रामीण मान गए। वहीं मौत के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव स्वजनों को सौंपा जाएगा। पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |     उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र पर मिला सम्मान     |     मॉर्निंग वॉक एंड सिंगिंग ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित     |     गणतन्त्र दिवस पर मनोहर जायसवाल प्राथमिक शिक्षक सम्मानित     |     आचार्य श्री का समाधि दिवस मनाया गया     |     एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811