जबलपुर । जबलपुर से गोंदिया जाने और आने वाले यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देने जा रहा है। पहली बार जबलपुर से गोंदिया के बीच सीधी ट्रेन सोमवार से शुरू हो रही है। मुख्य रेलवे स्टेशन पर इसका भव्य शुभारंभ किया जाएगा, जिसकी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। शुभारंभ अवसर पर यह ट्रेन सुबह सुबह 11 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और शाम साढ़े 5 बजे गोंदिया पहुंची। इसी शाम छह बजे यह ट्रेन गोंदिया से जबलपुर के लिए रवाना होगी, जो रात 12.02 मिनट जबलपुर आएगी। मंगलवार से यह ट्रेन नियमित चलेगी, जो सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर डेढ़ बजे गोंदिया पहुंचेगी। वहीं गोंदिया से दोपहर 3.20 पर रवाना होगी और रात 12.10 पर जबलपुर पहुंचेगी। इसे पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा, जिसमें दो स्लीपर और आठ जनरल कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन जबलपुर से गोंदिया के बीच आने वाले सभी 36 स्टेशनों पर रूकेगी। इन ट्रेन को कई स्टेशनों में दो मिनट और कई में सिर्फ एक मिनट के लिए रूकेगी।
2017 से चल रही मांगः
जबलपुर से बालाघाट-गोंदिया के बीच ब्राडगेज बनने के बाद 2017-18 से इस रूट पर ट्रेन चलाने की मांग पिछले कई सालों से उठ रही थी, लेकिन प्रारंभिक चरण में सिर्फ जबलपुर से नैनपुर के बीच ही पैसेंजर ट्रेन चलाई गई, लेकिन कोरोना काल के दौरान उसे भी बंद कर दिया गया। इसके बाद रीवा-चांदाफोर्ड ट्रेन भी चलाई, जो नियमित नहीं है। ऐसे में अब जब जबलपुर से गोंदिया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, तो इससे नियमित ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बढ़ी राहत मिली है। इधर ट्रेन काे जबलपुर रेलवे स्टेशन से भव्य समारोह के बीच रवाना किया जाएगा, जिसकी तैयारियों में जबलपुर रेल मंडल जुट गया है।
708 किमी का सफर साढ़े सात घंटे में पूराः
जबलपुर से गोंदिया के बीच शुरू की जा रही पैसेंजर ट्रेन लगभग 708 किमी का सफर साढ़े छह घंटे में तय करेगी। अभी तक जबलपुर से गोंदिया के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं चलती है। गोंदिया जाने के लिए यात्रियों को बस का लंबा सफर ही करना पड़ता है। जबलपुर से ग्वारीघाट का सफर ट्रेन के यात्री 45 मिनट में पूरा करेंगे, जो मदनमहल, कछपुरा और गढ़ा स्टेशन से होकर यहां पहुंचेगी। इस ट्रेन स्पेशल पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा। यानी यात्री संख्या कम होने पर इसे कभी भी बंद किया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.