जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान फुटब्रिज गिर गया। 50 फीट लंबे इस पुल पर डेढ़ सौ से अधिक लोगों की भीड़ जुट गई थी, जबकि इसकी क्षमता एक बार में 20 लोगों के गुजरने की है। वैशाखी के चलते शुक्रवार को वैणी संगम मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास व्यवस्था नहीं की थी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि 80 लोग जख्मी हुए हैं। मेले के दौरान कई लोग देविका में स्नान कर रहे थे।
इसी दौरान पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे यह टूट गया और लोग गिरने लगे। कई लोग जान बचाने के लिए पुल की रेलिग पकड़कर लटक गए। सभी को चिनैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसी दौरान जीएमसी में उपचार के दौरान 10 वर्षीय बच्ची अन्नू ने दम तोड़ दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिह ने कहा कि घटना को लेकर वह प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं। जम्मू संभाग के मंडलायुक्त रमेश कुमार ने बताया कि पुल ओवरलोडिग के कारण ढह गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.