मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश का एलान, एक मई से लेकर 15 जून तक छुट्टियां मनाएंगे छात्र
भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक मई से गर्मी की छुट्टी रहेगी, जबकि शिक्षकों के लिए एक मई से लेकर नौ जून तक अवकाश रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में साल 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल से शुरू होगा। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में साल 2023-24 के लिए अवकाश की घोषणा की। बता दें कि विद्यार्थियों के लिए एक मई से लेकर 15 जून तक अवकाश रहेगा।
विभागियों अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश की तिथि एक जैसी रहेंगी। दरअसल, गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों की तुलना में शिक्षकों की छुट्टियां करीब एक सप्ताह कम है।
गर्मी से लेकर ठंड की छुट्टी तक एलान
विभागियों अधिकारियों ने बताया कि दशहरा की छुट्टियां 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक रहेंगी। इसके अलावा दीपावली और ठंड की छुट्टियों की तारीख भी सामने आईं। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दीपावली की 10 से लेकर 15 नवंबर तक छुट्टी रहेगी, जबकि 31 जनवरी से 4 जनवरी, 2024 तक ठंड की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.