उज्जैन से हेमेन्द्रनाथ तिवारी
शिव-नवरात्रि के पंचम दिवस सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने मन महेश स्वरूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिये। जिसमें प्रात: श्री महाकालेश्वर मंदिर के नैवैद्य कक्ष में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजन किया गया तथा कोटितीर्थ कुण्ड के पास स्थापित श्री कोटेश्वर महादेव के पूजन के पश्चात शासकीय पुजारी पं. घनश्या्म शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनि रूद्रपाठ से किया गया. सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नीले रंग के वस्त्र धारण करवाये गये, साथ ही भगवान श्री महाकालेश्वर को मन महेश स्वरूप का श्रृंगार कर बाबा को मुकुट, मुण्ड माल, एवं फलों की माला धारण करायी गयी।