रायसेन।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार श्री हिमांशु मालवीय को रायसेन जिले हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग में जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस पार्टी के युवा हिमांशु मालवीय को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने पार्टी के प्रदेश व जिला शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। साथ ही हिमांशु मालवीय ने पदाधिकारियों को यह आश्वस्त किया है कि वह अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा और कर्तव्य के साथ निभाएंगे। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता ने बधाई प्रेषित की, इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ,पूर्व प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार, हसीन अली,सुमित माहेश्वरी, विक्रम (विकी) भदोरिया, रमन मेहरा,कृष्णा विश्वकर्मा,मयंक श्रीवास्तव,अभिषेक सेन आदि ने शुभकामनाए प्रेषित की