नहर के बाजू में गड्ढा खोदने से पड़ोसी 2 किसानों के खेतों में भरा पानी, 9 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद मुआवजे की मांग
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम खोहा में सोनू पाल पिता रामस्वरूप पाल निवासी खोहा द्वारा हलाली नहर के बाजू में गड्ढा खोद दिया है। जिसमें गड्ढा में पानी ओवर होकर पड़ोसी किसान कारे लाल अहिरवार के 6 एकड़ भूमि की फसल एवं भैया लाल अहिरवार की 3 एकड़ फसल में जलभराव हो गया है। जिससे उनकी गेहूं की बोनी की गई हुई फसल नष्ट हो गई है। जिसकी शिकायत किसान कारे लाल अहिरवार एवं भैया लाल अहिरवार ने सलामतपुर थाने में शिकायत की है। किसानों की शिकायत पर सलामतपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच की जा रही है। वहीं दोनों किसानों ने जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को एवं सिंचाई विभाग को आवेदन देकर नहर के बाजू में गड्ढा खोदकर पानी खेत में निकालने वाले किसान पर कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग की है। दोनों किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे खेत पड़ोसी द्वारा नहर के बगल में गड्ढा खोद दिया है जिससे उस गड्ढे में पानी अधिक भरकर ओवर होकर हमारे खेतों में भरा गया है। बोनी की गई फसल में पहुंच गया है। जिससे दोनों किसानों की लगभग 9 एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। हमने अपनी फसल में जो लागत लगाई थी वह भी बर्बाद हो गई है। हमारा साल भर का गुजर बसर फसल से ही होता है। ऐसे में फसल नष्ट हो जाने से हमारा परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। शासन से मुआवजे की मांग की गई है।