(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल – पढ़े लिखे युवा वर्ग अब सरकारी नौकरी की चाह छोड़कर अपना स्वयं का व्यवसाय खोलकर अपनी जीविका चलाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसी ही हाई क्वालीफाई युवती श्रुति चौरे ने भेल में इमर्ज बुटीक वार्डरोब डिजाइनर स्टुडियो खोला है जिसका उदघाटन गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक कृष्णा गौर के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रतिभा सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा श्रीमती विद्या सोन्हिया के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर उनकी समाजसेवी सहयोगी , रजनी चौरे, शैलजा यादव, आदि विशेष रूप से उपस्थित थी मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा गौर ने श्रुति चौरे को उनके डिजाइनर स्टुडियो के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , इस अवसर पर श्रुति ने बताया कि उनकी शॉप पर ब्रांडेड आइटम डिस्काउंट पर उपलब्ध है मेरा उद्देश्य कम लाभ कमाना है लोगो को मुंबई दिल्ली के रेट पर ही आकर्षक ड्रेस मैटेरियल उपलब्ध कराऊंगी
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861