Let’s travel together.

केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी ने वर्ल्ड थिंकिंग डे पर स्काउट के जन्मदाता जॉन बेडेन पॉवेल को याद किया

0 537

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को जॉन बेडेन पॉवेल का जन्म 22 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन को स्टेनहाल स्ट्रीट लंदन में हुआ था। उन्हें स्काउटिंग की प्रेरणा दक्षिण अफ्रीका में मिली थी। इन्होंने 9 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को इकट्ठा कर कैडेट कॉर्प तैयार किया और बाद में स्काउट गाइड की स्थापना की। सच्चे मामले में समाज सेवा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
उक्त विचार केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में आयोजित वर्ल्ड थिंकिंग डे कार्यक्रम में स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने व्यक्त किए। इस अवसर पर स्काउट गाइड के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। प्राथमिक कब बुलबुल गोल्डन वेज एवं द्वितीय सोपान के 8-8 स्काउट गाइड को प्राचार्य महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए।
फ्लॉक लीडर आरती बाथम ने इस वर्ष की थिंकिंग डे थीम पर प्रकाश डाला फ्लॉक लीडर श्रीमती उदिता मालिक ने प्लास्टिक रोको अभियान पर छात्रों को प्रतिज्ञा करवाई ।
इस अवसर पर स्काउट शिक्षक श्री शिवचरण केवट, कब मास्टर सीडीपी गोस्वामी एवं विवेक त्रिवेदी उपस्थित थे ।
सीबीएसई परीक्षा के बेहतर परिणाम हेतु अभिभावकों के साथ प्राचार्य ने वर्चुअल मीटिंग की –

सीबीएससी की 10वीं एवं 12वीं की सत्र 2021 22 परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य श्री एस के शर्मा ने संबंधित अभिभावकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की तथा परीक्षा की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को देकर गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु अभिभावकों में जागरूकता लाने का अनुरोध किया जिससे विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से विद्यालय का परीक्षा परिणाम पूर्व वर्षों की भांति प्राप्त किया जा सके। इस बैठक में 10वीं 12वीं में शिक्षण कार्य करने वाले समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     गैरतगंज के 11 एवं सांची के 8 सहित 19 आंगनबाड़ियों को भवनों की सौगात     |     हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है मप्र सरकार – विधायक डा. प्रभुराम चौधरी     |     उप कारागार बरेली में योग एवं ध्यान कार्यक्रम आयोजित     |     स्वास्थ्य राज्यमंत्री  जनकल्याण शिविर में हुए शामिल     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |     रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811