प्राईड आफ एमपी का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न,मिस सलोनी शर्मा एवम मिस्टर निखिल कुमार एवम मिसेज संचिता वाके बनी प्राईड आफ एम पी
भोपाल।स्थानीय शगुन गार्डन में प्राईड आफ एमपी का ग्रैंड फिनाले फैशन शो का आयोजन किया गया इस फैशन शो में मध्य प्रदेश की संस्कृति को मॉडल्स द्वारा प्रदर्शित किया गया इस प्रतियोगिता में जबलपुर, इंदौर ग्वालियर, होशंगाबाद के 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उक्त जानकारी देते हुए ग्रूमिंग एक्सपर्ट एवं आयोजक रूफी खान ने बताया कि इस फैशन शो की विशेषता थी कि सभी मॉडल्स मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं परिवेश पर रैंप वॉक किया इस शो में युवा, युवतियां, बच्चे एवम महिलाओं पार्टिसिपेट किया एंकर ऐमी बुंदेला ,एक्टर , एंकर नावेद अली खान शो की एंकरिंग की चीफ गेस्ट के रूप में ग्रूमिंग एक्सपर्ट रविंद्र माथुर, रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया, अनिता आर्या दामिनी की आवाज, समाजसेवी आशा जैन, डा पी सी सोनी, रिंकु ओझा, उपस्थित थी वहीं संगीता कुमार, दीपा सूद, विवेक नीखरा ने निर्णायककी भूमिका अदा की विशेष अतिथि के रुप में रामबाबू शर्मा, तसनीम खान दीपाली श्रीवास्तव उपस्थित थी
फैशन शो के पहलेनैनसी नेगी ने नृत्य प्रस्तुत किया विजेताओं में शिवपुरी के निखिल कुमार मिस्टर प्राईड आफ एम पी बने वहीं सोनाली शर्मा ने मिस प्राईड ऑफ एम पी का अवॉर्ड जीता, संचिता वाके ने मिसेज प्राईड ऑफ एम पी का अवॉर्ड जीता उप विजेता विभांशु खरे, शिल्पी मालवीय एवम स्वाति पवार रही