Let’s travel together.

राजस्व कर्मचारियों का फिर कारनामा उजागर-जाने क्यों एक जिंदा आदमी को सरकारी कागजों में बता दिया मृत

0 671

9 एकड़ भूमि की फर्जी फौती नामांतरण की धोखाधड़ी कर हड़प ली छोटे भाई ने बड़े भाई की जमीन

शिवलाल यादव की रिपोर्ट

मप्र के रायसेन जिले के कस्बा देवरी तहसील सर्किल के बींझा निवासी 70 वर्षीय लकवा ग्रस्त बुजुर्ग भगवत सिंह को प्रशासन के दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया है। उनके नाम पर करीब 9 एकड़ भूमि की धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री कर दी गई। फौती नामांतरण भी कर दिया है। जबकि नामांतरण के लिए लगने वाले दस्तावेज भी नहीं लगाए गए। यह आरोप लगाते हुए इस धोखाधड़ी के विरोध में फरियादी किसान भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने पुलिस और कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपकर बुजुर्ग लकवा ग्रस्त किसान भगवत सिंह को मृत बताने वाले राजस्व विभाग के तहसीलदार राजस्व कर्मचारियों हल्का पटवारी पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। इसके पूर्व सुल्तानपुर की प्रभारी तहसीलदार पलक पीड़िहा और नायब तहसीलदार और पटवारी गोविंद सिंह द्वारा परेशान किसान वीर सिंह लोधी निवासी किनगी की बाड़ी ब्लॉक के वामनबाडा की उसकी पैतृक जमीन 6 एकड़ जमीन जीवित पिता प्रेमराज सिंह लोधी को कागजों में मृत बताकर उसकी मां कुब्जा बाई, भाई रमेश लोधी वगैरह ने फर्जी फौती नामांतरण कर राजस्व अधिकारियों पटवारी गोविंद सिंह की मिलीभगत से हड़प ली गई है।इस मामले की शिकायत परेशान किसान वीर सिंह लोधी ने सीएम हेल्पलाइन सहित कलेक्टर अरविंद दुबे सहित एडीएम अनिल डामोर से की है।प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल मामले की जांच का बहाना बना कर सुल्तानपुर तहसील के राजस्व अधिकारियों पटवारी को बचा रहे हैं।जबकि इस मामले में परेशान वीर सिंह लोधी का कहना है कि मेरे पिता प्रेम राज सिंह के मरने की किसी ने भी पुष्टि नहीं की है।वह घर पर नर्मदा परिक्रमा यात्रा का बोलकर निकले हैं ।घर पर अभी लौटे नहीं है।मेरे पिता के पास 15 एकड़ पैतृक कृषि भूमि थी।मेरी माँ कुब्जा बाई दो भाइयों को 10 एकड़ भूमि बराबर हिस्सों में बांट दी थी।सिर्फ 6 एकड़ जमीन मेरे पक्ष में हिस्से में पिता प्रेमराज ने मुझे बंटवारे में मिली थी।मेरी पत्नी एक बेटे दो बेटियों के पेट पल रहे थे।

संवैधानिक फर्जी बैनामा बनाकर प्रशासन को किया गुमराह….
बुजुर्ग भगवत सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर अरविंद दुबे को दिए गए आवेदन के हवाले से बताया कि बीझां निवासी उसके चाचा शिशुपाल सिंह ने तहसीलदार देवरी छोटेलाल गिरी गोस्वामी और पटवारी मनोज श्रीवास्तव द्वारा शिशुपाल से मोटी रकम लेकर जीवितबड़े भाई भगवत सिंह को सरकारी रिकार्ड में मृत बताकर उसके छोटे भाई शिशुपाल के नाम फौती नामांतरण कर 9 एकड़ जमीन नाम कर दी है।गजेंद्र सिंह ने इस नामांतरण को निरस्त कर फर्जी नामांतरण करने वाले राजस्व अधिकारियों पटवारी मनोज श्रीवास्तव के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। गजेंद्र सिंह ने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक लकवाग्रस्त बुजुर्ग भगवत सिंह को शिकायतों के बाद भी न्याय नहीं मिलने के कारण भटक रहा है। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री राजस्व मंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कैसे किया फर्जीवाड़ा….
देवरी तहसील के बींझा निवासी भगवत सिंह उर्फ बाबूलाल लोधी की 9 एकड़ कृषि भूमि खसरा क्रमांक 204 रकबा 2.667 हैक्टेयर राजस्व प्रकरण में पटवारी हल्का नम्बर 23 दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

घोड़ा पछाड़ पुल पर लगी रेलिंग जगह-जगह हुई क्षतिग्रस्त किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा     |     राइट क्लिक ‘-भाजपा का नया गढ़ हरियाणा और कश्मीर में लोकतंत्र की सुखद वापसी-अजय बोकिल     |     शरदीय नवरात्रि सातवां दिन ::  मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 09 अक्टूबर 2024     |     ज़िंदगी की किताब लेकर आए हरीश पाठक-राजेश बादल     |     किसानों ने जिला मुख्यालय पर निकाली विशाल ट्रेक्टर रेली,फसलो का सही दाम मिले इसे लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन     |     प्रधानमंत्री जनमन अभियान में लापरवाही और अनुपस्थित रहने पर दो एएनएम और वार्ड वाय निलंबित     |     शिशुओं को कृत्रिम सांस देने की विधि विषय पर मेडिकल कॉलेज में वर्कशॉप आयोजित     |     रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात महिला ट्रेन के इंजन से टकराकर महिला की मौत     |     9 महीने बाद बुदनी में उतरा सीएम का उडऩ खटोला- बुदनी विधानसभा के गांव-नगर में बने हेलीपेड हुए बेकाम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811