सिलवानी/रायसेन ।भारतीय सेना में अहीर यादव रेजीमेंट के गठन के संबंध मैं वीर अहीर निर्माण सेना के जिला अध्यक्ष राम यादव के नेतृत्व में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सिलवानी तहसीलदार संजय नागवंशी को ज्ञापन सौंपा यदुवंशियों का इतिहास हमेशा ही शौर्य पूर्ण रहा है और यादव समाज ने हमेशा ही राष्ट्र हित में देश पर आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद विपदा आई है तब तब अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं जब-जब भी आतंकियों अथवा शत्रु राष्ट्र ने भारत की भूमि पर बुरी नजर डाली तब-तब अहीर यादव समाज के वीरों ने आगे बढ़कर उनका मुकाबला किया है अहीर यादव समाज की प्रतिष्ठा मान सम्मान स्वाभिमान ब योद्धाओं के त्याग बलिदान बाद देश भक्ति के समय समर्पण भाव को ध्यान में रखते हुए इस समाज की भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि इस मार्शल कौन को सेना के वीरों को सेना में रहकर देश सेवा का मौका मिल सके अतः आपसे यादव समाज की देश प्रेम की भावना का सम्मान करते हुए सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन संबंधी अग्रिम कार्रवाई कर अनुग्रहित करें