उदयपुरा रायसेन राजेश रजक
रायसेन ।जिले के उदयपुरा में कक्षा 6 की नावलिक अनुसूचित जाति की छात्रा ने ईमानदारी की मिशाल पेश पर लगभग 7 लाख मूल्य के आभूषणों से भरा बैग पुलिस के सामने आभूषण मालिक को सौंपा ,बही आभूषण मालिक ने छात्रा को 51 हजार नगद रुपये प्रदान कर छात्रा का गुलदस्ते से सम्मान किया ।
रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र का मामला, जहां 20 फरवरी को यशपाल सिंह पटेल निवासी ककरुआ की बेटी का स्वर्ण आभूषण से भरा हुआ बैग गिर गया था जिसकी सूचना परिजनों ने उदयपुरा थाने को दी वहीं पुलिस एवं परिजन उस बैक को ढूंढते रहे और बैंक से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप पर भी भेजी गई वही कुमारी रीना पिता मंगल सिंह हरिजन ने बेग को लेकर मिले हुए स्थान पर इंतजार किया लेकिन जब कोई नही आया तो बेग घर लेकर आ गई और अपने परिजनों को बताया ।
उदयपुरा शहर के प्रतिष्ठित डॉ एम एल बडकुल का बटाईदार मंगलसिंह अपनी बेटी और बेग को लेकर उनके पास पहुँचा और पूरी कहानी बताई । बही डॉ बड़कुर ने थाना प्रभारी उदयपुरा को सूचना दी । इसके बाद पुलिस ने आज परिजनों को स्वर्ण आभूषण से भरा बैग सौपा , नगर उदयपूरा ने बालिका की ईमानदारी की तारीफ की और बधाई दी ।बही परिजनों ने छात्रा को नए कपड़े दिलाए और 51 हजार रुपये की नगद राशि भेंट की ।
ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाली छात्रा का संपूर्ण नगर ने सम्मान किया वही छात्रा को 51 हजार नगद राशि देखकर प्रोत्साहन किया वही थाना प्रभारी उदयपुरा प्रकाश शर्मा के द्वारा 11 सो रुपए नगद राशि देकर बच्चे की प्रशंसा की और कहा कि शासन स्तर पर बच्ची को सम्मान दिलाया जाएगा