15 दिन की लावारिस बच्ची को पहुंचाया था अस्पताल
अरविंद गौड़ गुना
स्वामी विवेकानन्द ग्रुप पिछले 15 वर्षों से युवा के बीच व्यक्ति निर्माण का कार्य यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है।जिस से जुड़कर युवा समाज के लिए अपने दायित्व और कर्तव्य को समझ कर सेवा कार्य करते रहते हैं।और ऐसे अनुकरणीय उदाहरण युवाओं के लिए प्रस्तुत किया राधिका धाकड़ ने जो पिछले पांच महीनों से काम कर रही है।अभी उनके द्वारा एक ऐसा कार्य किया गया जो युवाओं के लिए एक अनुकरणीय और प्रेरक हो सकता है। राधिका धाकड़ ने बताया कि किसी कार्य से अपने भाई के साथ कहीं जा रही थी तभी उनकी नज़र एक स्थान पर पड़ी और उन्होंने भाई से गाड़ी रोकने को कहा जब पास में जाकर देखा तो एक बच्ची कपड़े में लिपटी हुई थी।मैंने उसे उठाया और जिला चिकित्सालय में लेकर पहुंची वहां के स्टाफ को बताया उन्होंने बताया कि यह लड़की लगभग 15 दिन की है उसे एडमिट करके ईलाज शुरू किया।उन्होंने बताया कि जब से यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट जी के साथ काम करना प्रारंभ किया है तब से मेरी सोच और विचारों को एक नया दृष्टिकोण प्राप्त हुआ है।ऐसा लगता है सेवा का कोई भी अवसर हाथ से निकल न जाये।यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि जो युवा हमारे साथ कार्य करते हैं उनको हमेशा सेवा कार्य के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। जब राधिका धाकड़ ने इस की सूचना मुझे दी तो लगा हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं।और हम समाज को सेवाभावी और संवेदनशील पीढ़ी तैयार ही हमारा ध्येय है।
यह सब काम करने से जो आनंद प्राप्त होता है वह अमूल्य है।इस साहसिक और अनुकरणीय पहल और अपनी संवेदनशीलता और समाज के प्रति अपनी भूमिका निभाने के लिए मंचासीन मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के जरनल सेकेट्री प्रदीप त्रिपाठी,धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार भा जा पा जिला अध्यक्ष,समाज सेवी अमित सोगानी ने बुके देकर राधिका धाकड़ को सम्मानित किया। जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने राधिका धाकड़ को साहसिक कार्य के लिए यूथ रेडक्रॉस छात्रा प्रतिनिधि के रूप में जिले की टीम में शामिल किया। वर्तमान में राधिका धाकड़ शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा है इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता जैन एवं कार्यक्रम अधिकारी पूनम पारिक भी उपस्थित रहीं। प्राचार्य श्रीमती विनीता जैन ने कहा है कि हमें गर्व है कि राधिका धाकड़ हमारे महाविद्यालय की छात्रा है और समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है।इस अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित होने पर राधिका धाकड़ को स्वामी विवेकानन्द ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना के सभी अनुसांगिक ग्रुपों महाविद्यालय के छात्राओं एवं स्टाफ ने शुभकामनाएं और बधाई दी।