मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज मैं सोमवार शाम को अचानक मौसम के बदले मिजाज के बाद कई इलाकों मेें हुई बारिश के चलते खेतों में कटी पड़ी फसलों में नमी आने से अब किसानों को फसलों को तैयार करने में दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा। तेज धूप निकलने के बाद ही फसलों की थ्रेसिंग हो पाएंगी।
सोमवार को देर रात रुक-रुक कर हल्की बारिश होने के साथ मंगलवार दोपहर 12 बजे तक बादल छाए रहे। उसके बाद तेज धूप निकली तो किसानों ने राहत की सांस ली, लेकिन खेतों में जाने के बाद किसानों ने कटी हुई फसलों में नमी देखी तो वापस लौट आए। अब फसल के सूखने के बाद ही थ्रेसिंग की जाएगी। जबकि मौसम विभाग ने 9 मार्च तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है
दीवानगंज के आसपास गांव जैसे अंबाडी, दीवानगंज, बरजोरपुर ,सेमरा, पिपरिया, नरखेड़ा , सरार , जमुनिया , निनोद, करैया, मुस्काबाद ,गीतगढ़, प्रेमपुरा यदि गांव में फसल करीब-करीब तैयार हो चुकी है। कुछ स्थानों पर फसलें कट चुकी है, जबकि गेहूं की कटाई की अभी शुरूआत हुई है। कुछ जगहों पर खेतों में कट कर पड़ी गेहूं की फसल को जरूर नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल में नमी आने से गेहूं के दाने का रंग बदलने से इसकी क्वालिटी पर फर्क पड़ेगा। जब मंगलबर सुबह
खेतों पर देखा गया तो कई किसानों की फसलें पूरी तरह हवा में ऑडी हो चुकी थी कई किसानों की फसल पक चुकी है तो कई किसानों की फसलें पकने को तैयार है ज्यादातर हरी फसलें को नुकसान हुआ है कई गांवों में तेज हवा से चद्दर पाल पल्ली उड़ गए। देर रात तक हुई तेज बारिश से खेतों में कटी पड़ी ध , चने, गेहूं आदि की फसलें भीग गई। दीवानगंज के आसपास के गांव में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। ज्यादातर किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह आडी हो चुकी है दीवानगंज क्षेत्र में ज्यादातर फसलें गेहूं की है कई किसानों के चने की फसलें भी आडी हुई है