महिला प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला आज यानी 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। जहां मुंबई टीम ने अपने पहले मुकाबले में 143 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, तो वहीं आरसीबी टीम को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रन की करारी शिकस्त मिली।
ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस मैज में जीत को बरकरार रखना चाहेंगी, वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम भी जीत के लिए पूरी कोशिशें करेंगी। ऐसे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए दोनों टीमों के बीच संभावित प्लेइंग-11।
1. मुंबई इंडियंस
ओपनर्स- हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया
मध्यक्रम- हरमनप्रीत कौर , नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर
ऑलराउंडर्स- पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी
गेंदबाज- जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
संभावित प्लेइंग-11: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ओपनर्स- स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन
मध्यक्रम-हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी,
ऑलराउंडर्स- ऋचा घोष, कनिका आहूजा
गेंदबाज- आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह
संभावित प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.