Let’s travel together.

सावधान ये रायपुर पुलिस है झूठी रिपोर्ट की तो जाओगे जेल

0 233

चौकीदार निकला झूठा मायाचारी,पुलिस ने की 182,211 की कार्यवाही

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

यदि आपको भी कहीं का चौकीदार बना दिया गया है और आप चौकीदारी का निर्वहन सही नही कर रहे बल्कि चौकीदारी के समय सो रहे हैं ओर फिर खुदको पाक साफ झूठ बोल रहे मायाचारी कर रहे और बेगुनाहों फंसाने के सोच रहे तो ख़बरदार हो जाइये क्योकि छत्तीसगढ़ पुलिस तुम्हे ऐंसा कदापि नहीं करने देगी और सीधे जेल भेज देगी क्योकि ऐंसे ही एक मामले में बुधवार को छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एक चौकीदार के खिलाफ ही अब झूठी रिपोर्ट के आरोप में धारा 182 , 211 के तहत कार्यवाही है।
चौकीदार का झूठ और मायाचारी

चलिए अब जानते हैं कि आख़िर चौकीदार ने ऐंसा क्या झूठ बोल दिया ऐंसी क्या मायाचारी कर दी कि उसी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट का मामला दर्ज हो गया
दरअसल 1 मार्च बुधवार को चौकीदार सुभाष पाण्डेय पिता श्रीधर पाण्डेय उम्र 40 साल पता संतोाषी चौक, कुशालपुर, पुरानी बस्ती रायपुर ने रिपोर्ट पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराईं कि वह आकाशवाणी कालोनी स्थित काली मंदिर में सिक्युरिटी गार्ड है, सुबह करीबन 03.30 बजे ड्यूटी के दौरान दो लड़के मोहित महानंद एवं नितीन बाघ आये और उसे चाकू दिखाकर डरा धमकाकर झोला में रखे मंदिर की चाबी एवं नगदी रकम 500/- रूपये को लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 125/2023 धारा 392,34 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
एसएसपी ने लिया मामला गंभीरता से
भले ही यह मामला एक बहुत छोटी मात्र 500 रुपये चोरी का था लेकिन मामला मन्दिर से जुड़ा था इसलिए इस प्रकरण को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बड़ी गंभीरता से लिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही शुरू की ओर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने जांच शुरू की जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल काली मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज के अवलोकन पर चौकीदार घटना के समय सोते हुए दिखाई दिया इस दौरान उसके पास कोई भी व्यक्ति का आना जाना अथवा किसी प्रकार से लूट की घटना घटित होने का प्रमाण फुटेज में नही दिखा।

सख्ती से पूछताछ में चौकीदार निकला झूठा मायाचारी
पुलिस ने चौकीदार सुभाष पाण्डेय से इस संबंध में पूछताछ की लेकिन चौकीदार सुभाष पाण्डेय द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह का प्रयास किया अंततः जब पुमिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब पता चला कि चौकिदार घटना वाली रात को ड्यूटी के दौरान मीठी नींद में सो गया था उसी दौरान मंदिर की चाबी कहीं गुम हो ईं। मंदिर के पुजारी की डॉट फटकार एवं नौकरी चले जाने के डर से चौकिदार ने यह झूठ बोला और मायाचारी दे मनगढ़त कहानी बनाकर लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना स्वीकार किया। जिस पर लूट की रिपोर्ट असत्य पाये जाने पर आरोपी चौकीदार सुभाष पांडे पिता श्रीधर पाण्डेय उम्र 40 साल पता संतोषी चौक, कुशालपुर, पुरानी बस्ती रायपुर के विरूद्ध धारा 182, 211 द.प्र.सं. के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गढ़ी सहित अन्य ग्रामों में लगा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत शिविरों का आयोजन     |     घर-घर पहुंचकर नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद, बकस्वाहा में जश्न का माहौल     |     आबकारी अमले ने 7 गाँवों में दी अवैध शराब को लेकर दविश,6 गिरफ्तार,12 मामले दर्ज     |     रायसेन की रामलीला :: राम वारात को लेकर शहर में दिए जा रहे आमंत्रण पत्र     |     रायसेन की रामलीला::भगवान श्री राम ने यज्ञ हवन में बाधा बन रही राक्षसी ताड़का का किया वध     |     सुलभ काम्लेक्स निर्माण के पहले ही विवादो के घेरे में      |     पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंदर अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर नाबलिग को मुक्त कराया     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत अधिवेशन जिला गुना हेतु कार्यकर्ता रवाना     |     बीच सड़क पर बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं दो सहेलियां, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811