सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
6 साल से 25 आर्म्स एक्ट के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सलामतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश शाहवाल द्वारा जिले चलाए जा रहे वर्षो पुराने मुल्ज़िम वारंटी तामीली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एडिशनल एसपी अमृत मीना के निर्देशन तथा एसडीओपी अदिति भावसार के मार्गदर्शन में सलामतपुर थाने से टीम बनाकर उपनिरिक्षक जीएस तोमर, एएसआई दिनेश शर्मा, आरक्षक शशांक दीक्षित, संजय लोवंशी, रोहित द्वारा न्यायालय रायसेन के प्रकरण 25 आर्म्स एक्ट क्रमांक आरटी- 1400198/2016 के स्थाई वारंटी आरोपी विक्की पिता रणधीर सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मडखेडा थाना नटेरन, जिला विदिशा की तलाश कर आरोपी को विदिशा से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है की थाना टीम द्वारा माह में वर्षो पुराने 5 स्थाई वारंटीयों को भी पकड़कर रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है।