रायसेन। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह कुशवाहा एवं रायसेन जिले के जिलाध्यक्ष श्री डॉ. जयप्रकाश किरार की अनुशंसा पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री विनोद साहू ने अपनी कार्यकारिणी में 31 लोगों की घोषणा के साथ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के 22 मंडलों के नगर अध्यक्षों की घोषणा की है।
भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला रायसेन में महामंत्री – श्री मिट्ठू लाल धाकड़ रायसेन नगर, श्री संतोष लोधी मंडीदीप, श्री दिलीप चौकसे उदयपुरा एवं उपाध्यक्ष – श्री अनिल चौरसिया रायसेन नगर, श्री रामनिवास पाल मंडीदीप ग्रामीण, श्री हीरा धाकड़ बरेली नगर, श्री हनुमत कुशवाहा सिलवानी पूर्व, श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी बरेली ग्रामीण तथा जिला मंत्री – श्री वीरेंद्र मीणा मंडीदीप, श्री रामाधार चौरसिया बेगमगंज नगर, श्री नारायण सिंह गुर्जर देवनगर, श्री बाला प्रसाद साहू बेगमगंज ग्रामीण, श्री गोविंद धाकड़ उदयगिरि बरेली नगर और मीडिया प्रभारी श्री सौरभ सोनी रायसेन नगर व सोशल मीडिया प्रभारी श्री संतोष पटेल केलकछ बरेली ग्रामीण को बनाया है। साथ ही 15 लोगों को जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप शामिल है।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्षों में श्री बृज मोहन साहू सुल्तानपुर, श्री शिवकुमार चौधरी बाड़ी, श्री पुष्पेंद्र लोबंसी मंडीदीप ग्रामीण, श्री सुनील पाल मंडीदीप नगर, श्री कमला प्रसाद पटेल औबेदुल्लागंज, श्री केवल सिंह कीर भोजपुर, श्री नितेश राय गैरतगंज, श्री निशांत साहू देवनगर, श्री कालूराम विश्वकर्मा सांचेत, श्री टीकाराम पाल सांची, श्री अशोक कुमार राठौर रायसेन नगर, श्री राजेंद्र यादव खरवई, श्री हरि नारायण लोधी बेगमगंज नगर, श्री अजब सिंह बेगमगंज ग्रामीण, श्री रामसेवक पटेल सिलवानी पूर्व, श्री राजाराम लोधी सिलवानी पश्चिम, श्री खूबचंद कुशवाहा सुल्तानगंज, श्री लाखन सोनी देवरी, श्री बलराज कुशवाहा बरेली नगर, श्री प्रवीण खोजर बरेली ग्रामीण, श्री नारायण चौहान भारकच्छ कलां, श्री गोविंद लोधी केतोघान उदयपुरा शामिल है।
न्यूज सोर्स:: हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी भाजपा रायसेन