Let’s travel together.

रात्रि चौपाल लगाकर दी जा रही है सड़क सुरक्षा की जानकारी

0 64

गौहरगंज रायसेन। जीवन अमूल्य है, इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें खुद ही करना है। इसी को ध्यान में रखकर पुलिस यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जानकारी दे रही है।
थाना गोहरगंज के धांमधूसर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन जागरूकता संबंधी रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में प्रत्येक स्तर पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के ग्रामों में ट्रैफिक प्रभारी एवं थाना स्टॉप के द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाकर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं, हेलमेट इत्यादि की जानकारी दी जाकर जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी, यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकें। सड़क सुरक्षा यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत थाना गोहरगंज क्षेत्र के ग्राम धामधुसर पंचायत में कल दिनांक 24 फरवरी की रात्रि में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें हाईवे किनारे बसे ग्राम के ग्रामीण जन तथा आसपास के आम नागरिक ग्राम सरपंच वरिष्ठ जन उपस्थित हुए जिन्हें

रायसेन ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक दिनेश मर्सकोले एवं यातायात स्टॉप तथा थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आरके चौधरी द्वारा यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई एवं प्रोजेक्टर पर लघु फिल्म चलचित्र के माध्यम से सड़क दुर्घटनाएं सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु यातायात नियमों के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं मोबाइल फोन से बात करने सीट बेल्ट ना लगाने हेलमेट ना लगाने तेज गति से वाहन चलाने नशे में वाहन चलाने इत्यादि के कारण सुन की लापरवाही से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में तथा नियमों का पालन करने तथा बचाव के उपाय बताए गए तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई तथा यातायात संबंधी जन जागरूकता का व्यापक स्तर पर अपने रिश्तेदारों घर परिवार के बच्चों तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने का कहा गया । रात्रि चौपाल में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी एवं स्टॉप सहायक उप निरीक्षक रमेश बाबनी आरक्षक सुमित शर्मा तथा यातायात प्रभारी रायसेन दिनेश मर्सकोले एवं यातायात स्टॉप टीम तथा ग्रामीण जनों में दिनेश कुमार पोर्ते ग्राम सरपंच ,दयाराम चौहान ,बाला प्रसाद पटेल गणेश राम चौहान शिवराज सिंह दीपेश पटेल संतोष कहार नंदकिशोर पटेल बंसीलाल पटेल हसीन बैग बारेलाल पाल इत्यादि
ग्रामीण लोग उपस्थित हुए । समस्त ग्रामीणों को मौखिक रूप से समझाया जाकर पंपलेट वितरित किए गए एवं चलचित्र व प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात संबंधी नियमों की लघु फिल्मों फोटो वीडियो के द्वारा विस्तृत जानकारी तथा दुर्घटना होने उपरांत उसका परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है इत्यादि की जानकारी ग्रामीण जनों को दी गई ग्रामीण जनों से इस अभियान में सहयोग प्रदान कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई । तथा आम नागरिकों से अपेक्षा की गई कि सड़क सुरक्षा का हिस्सा बने यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार शहवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन जागरूकता तथा रात्रि चौपालों के आयोजन का मूल उद्देश्य यही है कि प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का पालन करें उसे यातायात नियमों की जानकारी हो ,यातायात नियमों के अभाव , लापरवाही व नशे में वाहन चलाना इत्यादि के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना इसका मूल उद्देश्य है रायसेन पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि इस अभियान का हिस्सा बने ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811