सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रविवार को विहिप बजरंग दल की बैठक का आयोजन सलामतपुर में किया गया। ये बैठक
सुनारी गांव में बगीचा वाले हनुमान मंदिर पर रखी गई थी। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई एवं त्रिकाल मण्डल की कार्यकारिणी भी बनाई गई। इस बैठक में मुख्यरूप से उपस्तिथ विभाग मंत्री मलखान सिंह राजपूत, जिला सहमंत्री कप्तान सिंह राजपूत, शिव नारायण बघेल, अनूप अग्रवाल, निर्भय विश्वकर्मा, अशोक त्रिपाठी, नितेश पाल, प्रकाश कुशवाह, रितिक कीर, अमित प्रजापति, आदर्श भार्गव, शैलेंद्र कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा, शुभम पाल, विक्रम अहिरवार, निशांत राजपूत, गोलू विश्वकर्मा, राजा केवट, देवेंद्र पाल, अनिकेत अहिरवार सहित काफी संख्या में कार्यकता मौजुद रहे।