सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी तहसील के ग्राम बक्शी पिपरिया में तालाब में पैर फिसलने से पानी में डुबने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,बताया जा रहा है कि युवक तालाब के पास आ रहा था बक्शी पिपरिया निवासी गंधर्व रधुवंशी पिता रणधीर सिंह रधुवंशी उम्र 28 साल शनिवार को मछली पालन के लिए बने तालाब को देखने के लिए गया था। लौटते समय तालाब के किनारे पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया, बाहर न निकल पाने की वजह से युवक की तालाब में डुबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिलवानी हास्पिटल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।