मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18पर स्थित ग्राम कुल्हाड़ीया पर भोपाल निवासी रोहित रजक पिता प्रेम नारायण उम्र 28 वर्ष निवासी भोपाल का रहने वाला था रोहित रजक भोपाल से बीना जा रहा था तभी कुल्हाड़ीया के अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे हार्वेस्टर में रोहित रजक अपनी मोटरसाइकिल सहित हार्वेस्टर के नीचे घुस गया जिससे रोहित रजक के पैर पूरी तरह से डैमेज हो गया था रोहित रजक को तुरंत 108 में पदस्थ डॉक्टर दनेश प्रजापतिऔर ड्राइवर रोहित शाक्य द्वारा सांची में प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रेफर किया गया था विदिशा में रोहित रजक की हालत बहुत ज्यादा खराब होने पर भोपाल रिफर किया गया था रोहित रजक को भोपाल ले जाते समय रास्ते में रोहित के शरीर मे हलचल बंद हो गई थी 108 एंबुलेंस ने प्राथमिक स्वच्छ केंद्र दीवानगंज में रोहित रजक को चेक कराया तो दीवानगंज के मेडिकल ऑफिसर एके माथुर ने रोहित रजक को मृत घोषित कर दिया
बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं भोपाल विदिशा हाईवे पर 24 घंटे मैं या तीसरा हादसा है इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी द्वारा रोड को फोर लाइन में तब्दील नहीं किया जा रहा है भोपाल से लेकर सलामतपर चौराहा 45 किलोमीटर रोड पर रोज दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है इस रोड पर कई लोगों की इससे पहले भी मौत हो चुकी है कुछ दिन पहले ही तीन पत्रकारों की मौत इसी रोड पर हुई थी उस समय मुख्यमंत्री ने अफसोस भी जताया था रायसेन कलेक्टर नेवी रोड को फोर लाइन में तब्दील करने का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है मगर इसके बावजूद भी इस रोड पर अभी ऐसा कोई कार्ड देखने को नहीं मिला जिससे इस रोड को ऑनलाइन में तब्दील किया जा सके अब तो लोगों का गुस्सा भी देखने को मिलने लगा है क्योंकि इस रोड पर दिनों दिन ट्राफिक बढ़ता ही जा रहा है