रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन में आयोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में बुधवार 5 जनवरी को वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय ओबेदुल्लागंज विजेता बना। ओबेदुल्लागंज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 152 का स्कोर बनाया। फ़रदीन ख़ान ने 62 रन, राज वर्मा 27, नमन और राशीद ने 17-17 रन बनाए। लखन, विनोद, दिविक, अनिल, देवेंदर की घातक गेंदबाज़ी के सामने रायसेन की टीम 56 रन ही बनी सकी। प्राचार्य डॉ उषा प्रधान एवं महाविद्यालय के स्टाफ़ सहित मास्टर्स एथलीट आरपी गोहे उपनिरीक्षक थाना सतलापुर ने विजेताओं और कोच डॉ सुमित सिंह (क्रीड़ा अधिकारी) को बधाई दी।