Let’s travel together.

रायसेन की रामलीला:: अहिरावण का हनुमान जी ने किया वध, पाताल लोक से राम लक्ष्मण को उठा कर जब लाए हनुमान

0 133

राम लक्ष्मण की जान बचाने जब प्रकट हुई मां काली और वीर हनुमान

सी एल गौर रायसेन

रायसेन। रामलीला महोत्सव के चलते बुधवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा अहिरावण वध की आकर्षक लीला का मैदानी मंचन शानदार तरीके से किया गया जिसे श्रोताओं द्वारा सराहा गया। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार लंकापति रावण अकेले बैठकर मन ही मन विचार करते हैं और सोचते हैं कि अब आगे क्या होगा मेरे लगातार सभी युद्ध रणभूमि में मारे जा रहे हैं चारों ओर अंधकार छाया हुआ है रावण को कोई रास्ता नहीं सूझता है। लंकापति के मंत्री रावण से विनय करते हुए कहते हैं कि हे लंकेश्वर आप इतनी क्यों चिंता कर रहे हैं अभी तो आपका पाताल लोक का राजा आपका पुत्र अहिरावण जिंदा है और वह बहुत बड़े योद्धा हैं उन्हें बुलाया जाए। इधर लंकापति रावण भगवान शंकर के पास पहुंचते हैं और वहां आकर्षण मंत्र को सिद्ध करते हुए प्रयोग करते हैं इस दौरान जैसे ही रावण अपने मुख से आकर्षण मंत्र का उच्चारण करते हैं तो उधर पाताल लोक के राजा अहिरावण का सिंहासन भी इधर-उधर डोलने लगता है। इधर अहिरावण चिंतन करने लग जाते हैं क्या हो रहा है और आगे ध्यान लगाते हैं मां महाकाली का तभी महाकाली अहिरावण को यह संदेश देती है कि तुम्हारे पिता लंकापति रावण बहुत ही संकट में हैं उनकी मदद करने के लिए तुम्हें वहां अवश्य जाना चाहिए और माता काली के वचन सुनकर और मकरध्वज को पाताल लोक का राज्य सौंप कर ताकि कोई दूसरा आक्रमण ना करें इसलिए मकरध्वज को राज देकर रावण के पास चल देते हैं। इधर रावण के पास जैसे ही अहिरावण पहुंचता है और पूछता है कि है पिताजी आपके ऊपर क्या संकट है आपने मुझे क्यों याद किया है आपने तो मुझे बहा दिया था अब ऐसा कौन सा संकट आपके ऊपर आ गया कि अहिरावण की जरूरत आन पड़ी। जिस पर रावण अहिरावण से कहते हैं कि हे पुत्र लंका नगरी में मुझे चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है सभी योद्धा रणभूमि में मारे गए और वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं अब तुम ही से उम्मीद है कि तुम राम लक्ष्मण से युद्ध करो और उन्हें मार कर मेरे पास आओ। इधर अहिरावण रावण से कहता है कि अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो मैं भी उन राम लक्ष्मण का हरण करके पाताल लोक के लिए ले जाऊंगा और उनकी भेंट मां चंडी को चढ़ा दूंगा। इस प्रकार से से आज्ञा लेकर और अहिरावण चल देते हैं इस प्रकार से सोते हुई अवस्था में भगवान राम और लक्ष्मण को चुरा कर ले जाता है और पहरे पर हनुमान जी राम सेना के लोग सोते रहते हैं और अहिरावण राम लक्ष्मण का हरण कर ले जाता है। जब हनुमान जी सुबह होते ही उठ कर देखते हैं तो उन्हें राम लक्ष्मण गायब मिलते हैं पूरे रामा दल में हा हा कार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है हनुमान जी अति क्रोधित होते हुए अपने स्वामी को ढूंढने के लिए पाताल नगरी की ओर निकल लेते हैं जहां जाकर वह देखते हैं कि पाताल लोक में मुख्य द्वार पर मकर ध्वज का पहरा लगा रहता है जो कि उनका पुत्र है परंतु वह पहचानने से इंकार करते हैं। इस दौरान मकर ध्वज और हनुमान जी के बीच संवाद होता है इसके पश्चात दोनों में युद्ध शुरू हो जाता है हनुमान जी मकरध्वज को एक स्थान पर बांध देते हैं और सूक्ष्म रूप धारण करते हुए पाताल नगरी में प्रवेश कर जाते हैं वहां विराजमान मां कंकाली को प्रणाम करते हुए हैं इधर जैसे ही अहिरावण मां काली की पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण को मारने के लिए तलवार उठाता है वैसे ही वहां हनुमंत लाल जी प्रकट होते हैं और युद्ध के दौरान अहिरावण को मार गिराते हैं। इधर भगवान राम लक्ष्मण जी को मकर ध्वज को बुलाने के लिए लक्ष्मण को भेजते हैं और भगवान राम मकरध्वज के गले में माला पहना कर उसे पाताल लोक का राजा बना देते हैं । जैसे ही इस प्रसंग की लीला का प्रस्तुतीकरण कलाकारों द्वारा किया गया और हनुमान जी अपने दोनों कंधों पर राम और लक्ष्मण को बिठाकर जब चलते हैं तो समूचे रामलीला मैदान में जय जय श्री राम जय हनुमान, जय सियाराम के जय कारे श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाते हैं। इस प्रकार से रामलीला में अहिरावण वध की अति आकर्षक लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया जिसकी बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने सराहना की। प्रस्तुत की गई लीला में श्री हनुमान जी की भूमिका अनिल तिवारी और अहिरावण की भूमिका संदीप शर्मा, मां काली जी की भूमिका मंगल बैरागी द्वारा निभाई, जिसकी सराहना रामलीला मैदान में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा की गई।

रामलीला मैं आज गुरुवार को नारायण तक बंद की लीला का होगा मंचन।

श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सीएल गौर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुवार को रामलीला में नारंतक वध की आकर्षक लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाएगा मेला समिति के समस्त पदाधिकारियों ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रामलीला देखने और धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी का जन्म कल्याणकभक्ति भाव से मनाया     |     किसानों के लिए बिफरे विधायक सुदेश राय, बोले दादागिरी करने आए हो…     |     चंबल जैसा टिकाऊ जज्बा और कहीं नहीं दिखता …. -अरुण पटेल     |     तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी से हैरान हूं मैं गीत का अंतिम स्टेस्ट लगाकर लगाया मौत को गले     |     बिजली बिलो की सख्ती से बसूली; सेमरा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने  उपभोक्ताओं के  55 कनेक्शन काटे     |     महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर व्रत रखकर की पूजा अर्चना     |     मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, अपराधियों को पनाह दे रही सरकार: विभा पटेल     |     पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रधान को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रद्धांजलि अर्पित की     |     अब भारत सीमा पार जाकर भी आतंकवाद का सफाया करता है- राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री     |     राजा भोज महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का  आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811