कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सांसदों की सूची में गुना-शिवपुरी सांसद डॉ केपी यादव
– लोकसभा सचिवालय से प्रकाशित पुस्तक में सांसद डॉक्टर केपी यादव द्वारा किए कार्यो का उल्लेख
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
संसद के निचले सदन लोकसभा द्वारा अपने सचिवालय से कोविड-19 वैश्विक महामारी 2020-21 के दौरान अभिनव और उत्कृष्ट कार्य करने वाले संसद सदस्यों के अनुभव व कार्यों का संग्रह कर एक पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।जिसमें गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव का भी उल्लेख है।उल्लेखनीय है कि सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कोविड-19 महामारी के दौरान सतत सेवा कार्य करते हुए विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र के लिए कार्य किया।सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अपने 2 वर्ष की सांसद निधि लगभग 10 करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष मैं दान करते हुए, सैनिटाइजर वितरण,मास्क वितरण,भोजन वितरण,सीएचसी पीएचसी चिकित्सालय का सतत निरीक्षण आदि कार्यों के माध्यम से अपनी सक्रियता बनाए रखी। लोकसभा सचिवालय से प्रकाशित पुस्तक में गुना सांसद डॉक्टर के पी यादव के उत्कृष्ट कार्यों के उल्लेख के रूप में अपने निजी स्टाफ को कॉल सुनने के लिए 24 घण्टे कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश,कोविड केयर होम्स का निरीक्षण,आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों में सहभागिता,जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग,जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सहित आवश्यक चिकित्सा राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चितता हेतु समय-समय पर अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठकें आदि कार्यो को लोकसभा द्वारा अपनी पुस्तक में प्रकाशित किया गया है।
पुस्तक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भी वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सक्रिय सांसदों की कार्यशैली को संसद की प्रतिबद्धता का उदाहरण देते हुए जनसेवा की भावना की सराहना की है।