Let’s travel together.

Amazon और Flipkart समेत 20 कंपनियों को बिना लाइसेंस दवा बेचने पर DCGI ने भेजा नोटिस

77

ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) ने बिना लाइसेंस दवाओं की आनलाइन बिक्री को लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस समेत 20 आनलाइन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीसीजीआइ वीजी सोमानी की ओर से आठ फरवरी को जारी कारण बताओ नोटिस में दिल्ली हाई कोर्ट के 12 दिसंबर 2018 के आदेश का हवाला दिया गया है। इस आदेश में कोर्ट ने कहा था कि बिना लाइसेंस दवाओं की आनलाइन बिक्री प्रतिबंधित है।नोटिस में कहा गया है कि मई, नवबंर 2019 और तीन फरवरी को सभी राज्यों को आवश्यक कार्यवाही और नियमों का पालन करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश भेजा गया था। नोटिस में दवा विक्रेताओं से कहा गया है कि आप उस आदेश का पालन करने के बजाए ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।

सभी से दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि किसी भी दवा की बिक्री, स्टाक, प्रदर्शन या बिक्री या वितरण के लिए संबंधित राज्य के प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी है और लाइसेंस धारक को इससे जुड़ी सभी शर्तों का पालन करना आवश्यक है।डीसीजीआइ ने कहा है कि जवाब नहीं देने पर यह मान लिया जाएगा कि कंपनी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है और बिना किसी नोटिस उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाएगी। फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम उचित जवाब दे रहे हैं। एक कंपनी के रूप में हम देश के कानूनों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811