Let’s travel together.

शादी से पहले ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं रिहाना

70

हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने हाल ही में सुपर बाउल शो में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.उनकी इस परफॉर्मेंस को फैंस ने काफी पसंद भी किया.लेकिन इसी दौरान फैंस ने एक और चीज नोटिस की वो है रिहाना का बेबी बंप. सिंगर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और उन्होंने हाल ही में इस बारे में हिंट भी दी थी.दुनिया की मशहूर सिंगर्स में से एक रिहाना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस भारी तादाद में नजर आते हैं.हाल ही में एक्ट्रेस ने सुपर बाउल LVII में पार्टिसिपेट किया और शानदार परफॉर्मेंस दी.फैंस ने भी उनकी परफॉर्मेंस को काफी एंजॉय किया.इसी दौरान सभी ने रिहाना का बेबी बंप नोटिस किया.तभी से उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

रिहाना पहले ही एक बेटे की मां हैं और अब वे दूसरी संतान को जन्म देने जा रही हैं.हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की.जब सिंगर से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या उनकी सुपर बाउल परफॉर्मेंस में कोई सरप्राइज भी है.इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि-‘मैं किसी को साथ लाने के बारे में सोच रही हूं.मैं श्योर नहीं हूं. चलिए देखते हैं.’अब रिहाना की इस बात पर फैंस ने गेस किया कि शायद वे किसी के साथ कोलाबोरेट कर रही हों या किसी के साथ स्पेशली परफॉर्म करें.लेकिन जब उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म किया तो सारी बात सामने आ गई.रिहाना का बेबी बंप साफ तौर पर दिखाई दे रहा था.रिहाना ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं.साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

इसे लेकर उनकी क्या फीलिंग्स हैं.सिंगर ने नेट बर्लेसन के पोडकास्ट द प्रॉसेस विद नेट बर्लेसन से बातचीत के दौरान कहा- मैं अब अपने बच्चे के लिए ही जीती हूं.मुझे अब हर चीज से फर्क पड़ता है.आप कई सारी बातों के बारे में सोचने लग जाते हैं.अब मुझे नहीं लगता है कि स्काई डाइविंग करने में वो उत्सुकता रह गई है.सबकुछ बदला-बदला सा है.बच्चे के जन्म से पहले मेरी लाइफ काफी निश्चिंत थी.अब ये संक्षिप्त और स्पष्ट हो गई है.अपने बच्चे की परवरिश के साथ मैं खुद बेहतर हो रही हूं.रिहाना का ऐसा मानना है कि बेबी बॉय की परवरिश करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन ये उन्हें संपूर्णता की ओर ले जा रहा है.बता दें कि रिहाना ने अपने पहले बेटे को मई 2022 में जन्म दिया था.उनके पार्टनर का नाम ASAP Rocky है और अब अपने पार्टनर संग रिहाना दूसरे बेबी को वेलकम करेंगी.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811