Let’s travel together.

बक्सवाहा में हुई पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

0 506

सगोरिया के मैदान पर भिड़ेंगी 17 गांवों की टीम, चौके-छक्के पर होगी इनामों की बरसात

बकस्वाहा छतरपुर से अभिषेक असाटी

बक्सवाहा तहसील के युवाओं को अपनी प्रतिभा को नयी चमक देने के उद्देश्य से ग्राम सगोरिया के दूर-दराज मैदान पर आज से पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।

ग्रामीण खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को नई चमक देने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में आस पास के 5 पंचायतों के 17 ग्रामों की टीमें भाग ले रही हैं। बक्सवाहा का युवा किसी से कम नही है, फिर चाहे वो खेल की ही बात क्यों न हो। इसी जोश और जूनून को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत ने इस आयोजन में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

ग्रामीण युवाओं की ताकत और जूनून को पहचान दिलाने 5 पंचायतों द्वारा इस अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरपंच ग्राम पंचायत तेइयामार श्री बालचंद यादव एवं गड़ोही, मझौरा, निमानी तथा बीरमपुरा पंचायत के अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा विधिवत फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट किट और गियर से लैस ये युवा खिलाड़ी लीग मैच, सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ का प्रदर्शन कर ख़िताब पर कब्ज़ा ज़माने के लिए जोर-आजमाइश करेंगे।

मंगलवार से शुरू होने वाला टूर्नामेंट गुरुवार को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा। लम्बे समय बाद खुले मैदान में होने जा रहे इस आयोजन ने युवाओं को सहज रूप से आकर्षित किया है। विशेष रूप से अपने गाँव की पहचान को आगे बढ़ाते हुये अलग अलग टीमों ने अपना नाम भी रोचक रूप से रखा है। इस मुकाबले में दबंग बीरमपुरा, हवाई फायर गड़ोही, तेज तर्रार तेइयामार, बुंदेलखंडी निमानी और हरफनमौला मझौरा की टीमें अपनी विशेष जर्सी में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

नॉक आउट और सेमीफाइनल मैच 8-9 फ़रवरी तथा फाइनल मैच 10 फ़रवरी को खेला जायेगा। आयोजकों के अनुसार युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु हर वर्ग को पुरस्कृत किया जायेगा। सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच के विजेताओं को विशेष पुरस्कार के अलावा हर मैच में मैन ऑफ़ थे मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर जैसे वर्गों में आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। अंतिम मुकाबले में विजेताओं को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गांव गांव में अलग-अलग दिन किसान मशाल जलाकर  भाव को लेकर निकल रहे हैं जुलूस     |     मझौली में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 10 करोड़ लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया भूमिपूजन     |     ऑपरेशन अभिमन्यु अंतर्गत निकाली रैली     |     आशापुरी ग्राम पंचायत का शमशान घाट बदहाल     |     दुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते हुये थाना नटेरन पर ली गई दुर्गा जी की झाँकियों के समिति के सदस्यो की बैठक     |     जागरूकता अभियान ‘अभिमन्यु’ के तहत नटेरन पुलिस ने किया सीएम राइज स्कूल नटेरन में जागरूकता कार्यक्रम     |     नटेरन पुलिस ने की तार चोरो पर की कार्यवाही चोरी गया तार किया जप्त     |     रायसेन जिले के 157635 किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 31 करोड़ 52 लाख रु से अधिक राशि अंतरित     |     पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागृति अभियान  “पॉलिथीन हटाओ, कपड़े का थैला लाओ” लायंस क्लब विदिशा की पहल     |     मंडीदीप पुलिस सख्त अंदाज में सुरक्षा और शांति के लिए सड़क पर  उतरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811