Let’s travel together.

विकास यात्रा के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री ने गीदगढ़ टोला में विकास यात्रा का किया शुभारंभ

0 361

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
विकास यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गीदगढ़ टोला में कन्यापूजन तथा दीप प्रज्वलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम गीदगढ़ टोला में 342.66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक बीटी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस रोड़ पर बारिश के समय में गीदगढ़ टोला के ग्रामीण तार के सहारे पुल पार करते थे अब ग्रामीणों को रूट की सुविधा मिलेगी साथ ही जल जीवन मिशन के तहत ग्राम गीदगढ़ में 55.48 लाख रुपए लागत से तो ग्राम भंवरखेड़ी में 52.73 लाख रुपए लागत से शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन कार्य का शिलान्यास किया गया।

वही ग्राम सेमरा के गायत्री मंदिर पर चल रही रामचरितमानस कथा अवसर पर डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने ग्राम सेमरा के लोगों से कहा कि मैं जब 1985 में पहली बार विधायक बना था तब से आज तक बनखेड़ी से लेकर ग्राम सेमरा भोपाल विदिशा हाईवे तक की सड़क की मांग चली आ रही थी इस पर कई बार विचार किया गया मगर किसी कारण बस हर बार यह सड़क मंजूर नहीं हो पाई मगर अब बीजेपी की सरकार मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इस सड़क का आज मैं भूमि पूजन करने आया हूं।

ग्राम बनखेड़ी से लेकर सेमरा भोपाल विदिशा हाईवे तक की सड़क 475 .86लाख से बनेगी केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोनों की सरकार मिलकर मध्य प्रदेश में चारों ओर विकास ही विकास का कार्य हो रहा है जबसे देश आजाद हुआ है तब से आज तक इतना विकास कभी नहीं हुआ जितना इन 3 सालों में हुआ है हमने कालीटोर पिपरई का रोड मंजूर किया था जिसका कार्य चल रहा है यह रोड 7 करोड़ से बन रहा है।

पहले कभी कोई सरपंच 5 लाख कार्य पंचायत में करवा लेते थे तो ग्रामीण उसकी पीठ थपथपाते थे मगर अब मध्यप्रदेश पंचायतों में करोड़ों रुपए के कार्य हो रहे हैं लाख की बात तो दूर अब तो करोड़ में बात हो रही है यह सभी बीजेपी की सरकार में ही संभव हुआ है 1985 में जब मैं पहली बार ग्राम सेमरा में आया था तो मैंने गायत्री मंदिर मैं लगभग 2 लाख रुपए भवन के लिए दिए थे आज इस भवन में ग्राम सेमरा के लोग मंदिर का कार्य कर रहे हैं आज फिर मैं गायत्री मंदिर में 51 हजार दान दे रहा हूं कुछ दिन पहले भी हमने एक करोड़ से ऊपर की सेमरा हाई स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन किया आप लोगों ने इतने भारी मतों से मुझे जिताया है कि रात में भी मैं सांची के विकास कार्य के बारे में सोचता रहता हूं ग्राम सेमरा के लोगों से भी मंत्री ने पूछा कि आप लोगों को सभी प्रकार की सुविधा मिल रही है कि नहीं मिल रही है जैसे किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड,

पात्रता पर्ची, गर्भवती महिलाओं के लिए 16 हजार रुपए, पहले महिलाओं को 4 बार चेकअप कराने पर मिलते थे मगर अब हमने 1 बार चेकअप पर ही 4 हजार मिलने लगे हैं मंत्री डॉक्टर श्री राम चौधरी मैं संवाद करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दीइस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, आसपास की पंचायतों के सरपंच और कई बीजेपी कार्यकर्ता सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811