सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य के चलते क्षतिगस्त हुई नाली के एक हिस्से की मरम्मत कराए जाने को लेकर सीएमओ रितु मेहरा ने निर्माण एजेंसी को शासकीय पत्र जारी कर नाली की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए है। निर्देशों की अवहेलना होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। निर्माण एजेंसी इसरार अली के द्वारा उदयपुरा रोड से मॉ शारदा स्कूल तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य किया था। लेकिन निर्माण के कुछ समय बाद ही
उक्त नाली का करीब 25 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । क्षतिग्रस्त नाली के हिस्से का सुधार कार्य कराए जाने कोे लेकर नगर परिषद के द्वारा उक्त निर्माण एजेंसी इसरार अली कोे पत्र जारी कर सुधार कार्य कराए जाने
के निर्देष दिए है। तय समय में नाली का सुधार कार्य ना होने पर
कार्रवाही की चेतावनी भी दी है।