भारत रत्न स्व.लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा शिवाजी पार्क पहुँच रही है।
‘प्रभा कुंज’ से शिवाजी पार्क के रास्ते में लता मंगेशकर के हजारों प्रशंसक मौजूद है । नम आंखों से लोग विदाई दे रहे है। भारत रत्न लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है। उनकी देह पूरे राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लिपटी हुई है। जिस ट्रक में लता मंगेशकर को ले जाया जा रहा है उसमें उनका पूरा परिवार भी मौजूद है। शाम साढ़े छह बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुम्बई पहुंच गए है।वह लतामंगेशकर के अंतिम दर्शन कर संस्कार में शामिल होने मुंबई पहुंचे है।