एक लाख में हुआ था मामला तय,50 हजार पहले भी ले चुका श्रम अधिकारी
मण्डला। ईओ डब्ल्यू की टीम ने मंडला के श्रम निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार किया है। श्रम अधिकारी ने श्रम कानूनों के तहत कार्यवाही ना करने के लिए किसान तनुज लोहान से एक लाख रुपए के रिश्वत की मांग की थी। जिस पर किसान द्वारा 29 जनवरी को ₹50 हजार श्रम अधिकारी को दे दिए गए थे।इसके बाद किसान तनुज लोहान द्वारा ईओडब्ल्यू एसपी जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत से मामले की शिकायत की गई।
शिकायत मिलने पर एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर आज ईओडब्लू की टीम ने आरोपी जिला श्रम अधिकारी जितेंद्र शाम को ग्राम देवगांव जिला मंडला के यात्री प्रतीक्षालय के सामने से 50हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।