श्रावस्ती में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली एक महिला की कार्यशैली से तंग आकर उसने विषैले पौधे के बीज को खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। मृतका के बेटे रोहित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
जनपद के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के चमर पुरवा में 35 साल की मीना देवी अपने 7 बच्चों के साथ रह रही थीं। उसका पति रोजी रोटी के चक्कर में नेपाल कमाने के लिए गया था। इधर रोजाना की भांति पड़ोस में रहने वली एक महिला ने उसे सताना शुरू किया। पड़ोसी महिला उसके साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतर आई, जिस से क्षुब्ध होकर मीना ने कंडेल का बीज खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि रोहित ने थाने पर तहरीर दी है। बताया कि पड़ोस की महिला से कहासुनी के बाद इनकी मां ने विषैले पौधे का बीज खा लिया है, जिस कारण मौत हुई है। इस पर 306 का मामला दर्ज हुआ है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.