Let’s travel together.
Ad

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में पानी की चुनौतियां समाप्त होंगी-डॉ केपी यादव

0 581

सांसद डॉ केपी यादव ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने विचार रखे

सांसद यादव ने सरकार की योजनाओं का किया उल्लेख

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के पश्चात लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर मध्य प्रदेश गुना-शिवपुरी के सांसद डॉक्टर केपी यादव ने अपना वक्तव्य दिया। धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए सांसद डॉक्टर के पी यादव ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने वक्तव्य को प्रारंभ किया।
सांसद डॉ केपी यादव ने राष्ट्रपति द्वारा सरकार की उपलब्धियों के विषय में अपना समर्थन प्रस्तुत करते हुए कहा कि, इस वर्ष भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। हमारी सरकार की प्राथमिकता, योजनाएं और आगामी समय में देश के विकास के लिए किस प्रकार कार्य करेंगे उसका विवरण राष्ट्रपति ने प्रस्तुत किया है। सांसद यादव ने बोलते हुए कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के द्वारा जनता को लाभ पहुंचाया है,जैसे जन-धन योजना,जन औषधि केंद्र,आयुष्मान भारत योजना,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से देश में गरीब से गरीब, पिछड़े,शोषित,वंचित वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सफल प्रयत्न किए गए हैं।
हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और सब का प्रयास के मंत्र पर चलते हुए अगले 25 वर्षों के लिए एक मजबूत बुनियाद पर तेजी से काम कर रही है। हमारी सरकार ने अगले 25 वर्षों का खाका तैयार कर रखा है।लोकसभा के सदन में बोलते हुए सांसद यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में मूल मंत्र रखा था एंडरसन का साथ,2G स्कैम के आरोपियों का विकास वोफोर्स में क्वात्रोच्चि का विश्वास और कॉल ब्लॉक में भ्रष्टाचार का पूरा प्रयास। आज हमारी सरकार ने अंत्योदय को हर योजना का केंद्र बिंदु बनाकर अंतिम पंक्ति में खड़े हर नागरिक की प्रगति के लिए सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मूल मंत्र को लेकर देश को आगे ले जाने का काम किया है।
45 हजार करोड़ रुपए की लागत से पूरी होने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना जिससे बुंदेलखंड में पानी की चुनौतियों को समाप्त करने में सहायता मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया।
सांसद यादव ने कहा कि पानी के लिए बुंदेलखंड में काफी मारामारी का माहौल था, इस परियोजना के पूर्ण होने से पानी की किल्लत को दूर किया जा सकेगा। आमजन में खुशहाली आएगी।
बाबा काशी विश्वनाथ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर को भी अत्याधुनिक तरीके से विकसित कर दर्शनार्थियों को पहले से अधिक सुविधा प्रदान की जाएगी।इसके लिए मैं पीएम मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
अंत के उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में आने वाले वक्त में हमें शिक्षा,स्वास्थ्य,रक्षा, रोजगार,किसान,कल्याण और युवाओं के मुद्दे पर व्यापक कार्य करना है,जिससे हम महात्मा गांधी के स्वप्नों के भारत का निर्माण कर सकें और हर समुदाय का विकास करते हुए इस महान देश को आगे लेकर जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी जिले की संगठन पर्व की कार्यशाला संपन्न     |     अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने तथा योजनाओ ये लाभांवित करना सरकार का संकल्प है- नरेंद्र शिवाजी पटेल     |     सफलता का कौनों शॉर्टकट नहीं होय, पक्का इरादा से कौनों लक्ष्य प्राप्त कीन जा सकत है: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     शिवपुरी में डेंगू का कहर, 12 साल के बालक की दिल्ली में हुई मौत     |     रायसेन में पुलिस कस्टडी से भागा हत्या के आरोपी के मामले में सैंडोरा चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड     |     8 बार के विधायक करणसिंह वर्मा ने संभाला बुदनी का मोर्चा     |     लक्ष्मीनारायण सिलावट के हत्यारे  गिरफ्तार     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 नवम्बर 2024     |     घरेलू से कामर्शियल बनाने वालों को मिल रहे भरपूर संख्या में बीपीसीएल के घरेलू सिलेंडर     |     रायसेन जिले में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811