-अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल द्वारा पूर्व में 04 प्रकरणों में 09 व्यवक्तियों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश
-आर्थिक रूप से ठगने वाले अवैध कॉलोनाइजरों पर अब लगेगा अंकुश
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
अनुविभाग अधिकारी शिवपुरी ने जिला मुख्याअलय के समीपस्थ क्षेत्रों में कट रही अवैध कॉलोनियों कार्यवाही करते हुए दो कॉलोनाईजरों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश आज जारी किए हैं। जिससे शिवपुरी लिजे में अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई हैं। इतना ही नहीं साथ दो राजस्व निरीक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि आने वाले सप्तााह में न्यायालयीन कार्यवाही पूर्ण कर अनेक अवैध कॉलोनाइजरों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई जावेंगी। जिससे जन-मानस को आर्थिक रूप से ठगने वाले अवैध कॉलोनाइजरों पर अंकुश लगाया जा सके।
अनुविभागीय अधिकारी गणेश जायसवाल द्वारा पूर्व में 04 प्रकरणों में 09 व्यवक्तियों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रभावी कार्यवाही की गई थी उक्त व क्रम को दोहराते हुए आज प्रकरण क्रमांक 178/2021-22/ब-121 में अवैध कॉलोनाइजर सतेन्द्र सिंह पुत्र मेहताब सिंह सेंगर निवासी सितोले साहब की कोठी के पास शिवपुरी पर ग्राम नौहंरीकला में भूमि सर्वे क्रमांक 427/1 रकवा 2.534 हेक्टेंयर में से रकवा 1.000 हेक्टेरयर पर एवं प्रकरण क्रमांक 484/2020-21/ब-121 में अवैध कालोनाइजर योगेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामकिशन अग्रवाल निवासी पुराना बस स्टेेण्ड शिवपुरी पर ग्राम सिंहनिवास में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 2598/2/मिन-4 रकवा 0.460 हेक्टे यर में से हिस्साक 740/920 पर अवैध कॉलोनी निर्माण किए जाने से पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेिखनीय है कि जिला शिवपुरी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक अवैध कालोनाइजरों पर की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी गणेश जायसवाल द्वारा 06 प्रकरणों में 11 अवैध कालोनाइजरों पर प्रभावी कार्यवाही की गई है जिले में अन्य किसी भी अनुविभाग में अवैध कालोनाइजरों पर इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। अनुविभागीय अधिकारी जायसवाल द्वारा अपनी अधीनस्थ अमले को समय-समय पर निर्देशित/आदेशित किए जाने के फलस्वरूप अनुविभाग शिवपुरी अंतर्गत विगत वर्षों में काटी गई अवैध कालोनियों की जानकारी एकत्रित कर नगरीय क्षेत्रांतर्गत प्राप्त जानकारी के प्रस्ताीव वरिष्ठों कार्यालय में कार्यवाही हेतु एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्राप्त अवैध कॉलोनाइजरों की जानकारी को अपने न्यापयालय में विधिवत प्रकरण दर्ज कर उपपंजीयक शिवपुरी को अवैध कॉलोनी को भू-खण्डक के रूप में विक्रय के रूप में रोक लगाई गई है एवं तहसीलदार तहसील शिवपुरी को अवैध कॉलोनी के नामांतरण पर रोक लगाई जाकर प्रभावी कार्यवाही की गई है जिसके फलस्वीरूप अवैध कॉलोनाईजरों में भय का माहौल बना हुआ है जिससे जनसामान्या के बीच खुशी की लहर दौड गई है अनुविभाग अंतर्गत कुछ कर्मचारियों पटवारियों/राजस्वर निरीक्षको के द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत काटी जा रही अवैध कालोनियों की सूचना विलंब से दिए जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही/प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए जिस पर कलेक्ट र शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह द्वारा उनके विरूद्ध की निलंबन की कार्यवाही कर विभागीय जांच संस्थित की गई है।