उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह का चयन एक्सीलेंस अवार्ड के लिए किया गया है। ये अवार्ड उन्हें कोरोना लहर के दौरान जिले की बड़नगर तहसील में 70 बेड के अस्पताल की स्थापना करने एवं 383 से अधिक रोगियों का उपचार कराने के लिए दिया जाएगा। अवार्ड के लिए चयन डिजास्टर मैनेजमेंट श्रेणी में किया गया है। दूसरी ओर श्री महाकाल महालोक में अतिथि निवास, अन्नक्षेत्र, पार्किंग बनाने को 1.5680 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसकी अधिसूचना बुधवार को कलेक्टर एवं पदेन उपसचिव आशीष सिंह ने जारी की। बताया कि श्री महाकाल महालोक के लोकार्पण के बाद उज्जैन में महाकाल मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। इस लिहाज से दर्शनार्थियों के आवास, पार्किंग, अन्न क्षेत्र की सुविधा भी बढ़ाई जाना जरूरी है। इस प्रयोजन के लिए श्री पट्टाभिराम मन्दिर पक्का स्थित पानदरिबा गांव एवं बनाभाई मगनलाल महाजन उज्जैन की भूमि सर्वे क्रमांक 3582, 83, 84, 86, 87 और 3622 एवं 23 की कुल 1.5680 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। धारा- 11 के तहत भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर प्रभावित परिवारों को भवन-भूमि छोड़ने का नोटिस जारी किया है। जल्द ही अधिग्रहण की पूरी कार्रवाई कर विकास कार्य की शुरूआत की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.