सिवनी। इन दिनों सोशल मीडिया में सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन के पुत्र का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो किस स्थान का है इसकी अधिकृत जानकारी तो नहीं है लेकिन जिस कार्यक्रम का वीडियो है वह मित्र मिलन समारोह का बताया जा रहा है जिसमें विधायक दिनेश राय के पुत्र अपने साथियो के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं जिनके आसपास हथियारो से लैस युवक भी थिरकते नजर आ रहे है। वीडियो में हथियारो के साथ युवकों ने सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के पुत्र को कांधे पर भी बैठाला जिसके बाद सोशल मीडिया में यह बहस जमकर चल पड़ी है कि क्या विधायक के पुत्र को मित्र मिलन समारोह की आड़ में हथियार लहराने की अनुमति दी गई थी या फिर अपने पिता के विधायक होने के चलते वह दबंगई दिखा रहे थे? चुनावी वर्ष में जिस तरह वीडियो सामने आया उसके बाद चर्चा है कि यदि यही आलम रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जमकर किरकिरी हो सकती है। इस पूरे मामले को दिनेश राय मुनमुन के करीबी कहीं ना कहीं मुद्दा बनाने में लगे हुए है।
आईटी सेल के अध्यक्ष ने शेयर किया वीडियो
वैसे तो जिला कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से नाकाम है लेकिन कांग्रेस में कुछ ऐसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता है जो इस तरह के मुद्दो को सार्वजनिक करते हैं जिनमें से एक आईटी सेल के अध्यक्ष सुमित मिश्रा है जिन्होंने दिनेश राय मुनमुन के पुत्र का वह वीडियो वायरल किया जिसमें उनके दोस्त खुलेआम बंदूक लहराते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई लेकिन सोशल मीडिया में इस वीडियो ने एक बहस को जन्म अवश्य दे दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.