गुजरात के अहमदाबाद से यूपी जा रही बस मध्यप्रदेश के गुना में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त पंचर बस का स्टाफ उसमें जैक लगा रहा था, तभी ट्रक पीछे आ घुसा।हादसा चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में बीनागंज से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुआ। बताया गया है कि बस का टायर पंचर हो गया था।
स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इतने में ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में बस के पीछे की तरफ बैठे 11 यात्री घायल हो गए। कंडक्टर संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बीनागंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।बस में बैठे अधिकतर लोग गुजरात में मजदूरी और कंपनियों में काम करते हैं। हताहतों में ज्यादातर लोग यूपी के रहने वाले हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.