Let’s travel together.

फिनाले से पहले ही बिग बॉस के घर से होने जा रही इस कंटेस्टेंट की विदाई

73

‘Bigg Boss 16’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार शो में फैमिली स्पेशल वीक होने वाला है और ऐसे में कंटेस्टेंट के घरवाले शो का हिस्सा बनेंगे। वहीं, अब बिग बॉस से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि एक कंटेस्टेंट को फिनाले से पहले ही शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। बिना जनता के वोट्स के ही सबसे चहेते कंटेस्टेंट को बेघर कर दिया जाएगा। ये कंटेस्टेंट पहले भी शो से बाहर हो चुका है और अब इसे बेघर करने के बाद दोबारा वापसी का मौका भी नहीं मिलेगा।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं छोटे भाईजान यानी अब्दु रोजिक की। ताजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक का सफर जल्द ही शो से खत्म होने वाला है। खबरों की मानें तो वह 12 जनवरी को शो से बाहर हो जाएंगे और ये सब बिना किसी वोटिंग के आधार पर होगा। कहा जा रहा है कि फैमिली वीक में कोई उनका खास आएगा और उन्हें शो से बाहर ले जाएगा। हालांकि अब्दु इससे पहले भी शो से बाहर हो चुके हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही वह घर में वापस आ गए थे।

पहले जहां अब्दु रोजिक अपने गेम के लिए शूट करने गए थे, तो इस बार भी कुछ ऐसा ही है। बिग बॉस 16 को फरवरी तक का एक्सटेंशन मिल गया है और अब्दु के पहले से ही कुछ कमिटमेंट्स हैं। ऐसे में अब्दु शो में ज्यादा समय तक नहीं रह पाएंगे और उन्हें फिनाले से पहले ही बाहर आना होगा। अब्दु के शो से बाहर जाने को लेकर फैंस के साथ ही घरवाले भी मायूस हो जाएंगे।

बता दें कि इस बार फैमिली वीक है और सभी कंटेस्टेंट के परिवार वाले शो में आने वाले हैं। फराह खान अपने भाई साजिद खान के सपोर्ट में शो का हिस्सा बनेंगी। वह एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अब्दु को अपना भाई बताती हैं। वहीं, शिव ठाकरे, टीना और स्टैन की मम्मी शो में आएंगे। निमृत के पापा, सुंबुल के अंकल और अर्चना के भाई भी बीबी हाउस में दिखेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811