रायसेन।सरस्वती स्कूल की छात्रा भावना सिरसाम का शहर के गणमान्य नागरिकों,भाजपा नेताओं ने रानी दुर्गावती छात्रावास पहुँचकर सम्मान किया।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक श्रीमती ममता यादव ने तिलक लगाकर भावना को बधाई दी तो पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सीमा धीरेन्द्रसिंह कुशवाह ने शाल-श्रीफल भेंट किया।पूर्व भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा लोधी ने पुष्पहार से भावना का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। सरस्वती विद्या मंदिर रायसेन की कक्षा 10 वी की भावना के पत्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उल्लेख किया है। 10वीं में पढ़ने वाली भावना सिरसाम ने अपने पोस्टकार्ड को तिरंगे को सजाया, एवं क्रांतिकारी शिरीष कुमार के बारे में लिखा है।
सरस्वती विधा मंदिर रायसेन में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरानएक पोस्टकार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसी प्रतियोगिता में कक्षा 10 वी की छात्रा भावना सिरसाम ने प्रधान मंत्री जी को पोस्टकार्ड लिखा था। जिसका प्रधानमंत्री ने आस साल की पहली मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया है।रायसेन के नागरिकों ने भी स्कूल पहुंचकर छात्रा भावना का शालश्रीफल एवं पुष्पहारो से स्वागत किया।
इनमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सीमा धीरेन्द्रसिंह कुशवाह,भाजपा नेता राकेश शर्मा, राकेश तोमर रम्मू भैया,धीरेन्द्रसिंह कुशवाह,पूर्व भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा लोधी,अवधेश दीक्षित सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय ने भी अपने साथियो के साथ छात्रावास पहुंचकर भावना को बधाई थी।