Let’s travel together.
Ad

आर्मी मेन बनकर टायर मंगवाए, ऑनलाइन की 53 हजार की ठगी, क्यूआर कोड व्हाट्सएप पर डाउनलोड करते ही निकाले रूपए

37

उज्जैन: उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में टायर का व्यापार करने वाले व्यापारी को एक शातिर ठग ने चार टायर मंगवाकर जाल में फंसाया और ऑनलाइन फ्रॉड कर कुल 53 हजार से अधिक की चंपत लगा दी। आरोपी ने टायर का पेमेंट करने के लिए आर्मी का ऑनलाइन चेक का हवाला देकर क्यू आर कोड स्केन करवाया और एक के बाद एक तीन बार पेमेंट निकाल कर कुल 53 हजार निकाल लिए।

बजरंग नगर निवासी हर्ष जायसवाल की कृषि उपज मंडी के सामने जय महाकाल टायर के नाम से टायर की दुकान है। सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को आर्मी मेन बताकर स्कॉर्पियों कार के चार टायर खरीदने के लिए कॉल किया। सौदा हो जाने पर उसने टायर देवास रोड के नागझिरी स्थित संसार पब्लिक स्कूल भेजने का कहा। हर्ष ने चार टायर ऑटो में लोड कर नागझिरी के स्कूल में भेज दिए। स्कूल के बाहर खड़े ऑटो वाले ने हर्ष को फोन लगाकार बताया की आटो वाला 15 मिनिट से खड़ा है लेकिन टायर लेने कोई नहीं आया। जिस पर व्यापारी ने उक्त नंबर पर फोन लगाया फ़ोन पर कहा कि मैं बाहर नहीं आ सकता हूं। आप टायर का पेमेंट ले लो मैं एक आर्मी का बार कोड भेज रहा हूं इस को स्केन करते ही पेमेंट हो जाएगा। इसके बाद हर्ष द्वारा उक्त बार कोड स्केन करते ही उसके खाते से 9 हजार रुपए निकल गए।

क्यूआर कोड भेजकर तीन बार में निकाली राशि

आगर रोड के व्यापारी को शातिर ठग ने अपना शिकार बनाया। बदमाश ने टायर का पैमेंट करने के बहाने क्यूआर कोड देकर 53 हजार रुपए से अधिक की ठगी की है। सोमवार को हुई घटना के बारे में हर्ष ने बताया कि आरोपी ने कहा था कि आर्मी के स्केन चेक से टायर लेकर वहीं पैमेंट कर देगा। इसी के चलते उसने क्यूआर कोड भेजा स्केन करते ही पहले 9 हजार रुपए उड़ गए। इसके बाद जब उसे इस बारे में कहा तो उसने बताया कि गलती से मेरे पास आ गया है।

व्हाट्स पर स्केन नहीं किया फिर भी 44 हजार निकल गए

आरोपी ने 9 हजार निकालने के बाद हर्ष से कहा कि टायर का पेमेंट वापस करना है। इसलिए एक बार कोड व्हट्सएप पर भेज रहा हुं। इसे डाउनलोड कर स्केन कर लेना। हर्ष ने इस बार कोड को डाउनलोड तो किया लेकिन स्केन नहीं किया। इसके बाद भी दो बार बारकोड से 22-22 हजार रुपए निकल गए। इस तरह व्यापारी के साथ कुल 53 हजार रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811