जे.डी.गोलानी नासागिर पिपरिया
झारखंड स्थित जैन धर्म का शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी के राष्ट्रीय पर्यटक के प्रस्ताव से संपूर्ण जैन समाज इस निर्णय से असहमत है। देश में इसे लेकर आक्रोश व्याप्त है जैन समाज ने केंद्र के हस्तक्षेप कर झारखंड सरकार के प्रस्ताव को वापिस लेने की मांग की हैं इसके समर्थन में 21 दिसंबर को देश व्यापी भारत बंद भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिपरिया व्यापारी संघ ने भी निर्णय लिया है कि 21दिसम्बर संपूर्ण भारत बंद में पिपरिया नगर व्यापारी संघ ने 12:00 बजे तक नगर बंद रख जैन समाज की भावनाओ का पूर्ण समर्थन करता है।
न्यूज सोर्स -धर्मेंद्र मेघवानी पिपरिया