राजस्व अमले ने शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण,जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
कलेक्टर अरविंद दुवे के निर्देष पर जिले भर में राजस्व अमले के द्वारा शासकीय भूमि पर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के तहत तहसील के विभिन्न स्थानो पर लोगो के द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया ।
एसडीएम संघमित्रा बौद्व के द्वारा बताया गया कि राजस्व अमले में शामिल तहसीलदार संजय नागवंशी, नायब तहसीलदर कविराज मेहरा, पटवारी व अन्य कर्मचारियों के द्वारा गावों में पहुंच कर चिन्हित अतिक्रमण को हटाया गया ।
जानकारी के अनुसार इस दौरान अमले के द्वारा मगरमोली गांव में राजकुमार विश्वकर्मा के द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए कब्जा को हटाया गया बल्कि उस पर एक हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया गया । बल्कि प्रतापगढ़ गांव में पीएम सड़क के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण कर किए जा रहे आवास निर्माण को रोका गया। किनगी गांव में सरकारी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। यह अतिक्रमण हट जाने से ग्रामीणो का आवागमन सुविधाजनक हो गया। इसके अतिरिक्त खमारिया (गुंदरई) गांव स्थित शासकीय गोहे की 20 डिसीमिल भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। अतिक्रमण हट जाने पर लोगो ने राजस्व अमले का आभार माना।