राजीव जैन ओबेदुल्लागंज रायसेन
औबेदुल्लागंज में ओवरब्रिज से ट्रेन रोको ट्रेन रोको का विशाल जुलूस व्यापार महासंघ प्रेस क्लब विकास समिति छात्र संघ समरसता सामाजिक संगठन के तत्वधान में गणमान्य नागरिकों ने निकाला।रेलवे स्टेशन पर अध्यक्ष रेलवे बोर्ड नई दिल्ली जी एम रेलवे जबलपुर एवं डी आर एम भोपाल के नाम का ज्ञापन स्टेशन मास्टर और जी आर पी आर पीए फ के अधिकारियों को दिया।
वहीं तहसीलदार को ज्ञापन मुख्यमंत्री और कलेक्टर का दिया।आज लोगों ने कहा कि यह ज्ञापन आखरी है अब ज्ञापन नहीं देंगे अब ट्रेनों के स्टॉपेज हो।11 माह में 15 बार ज्ञापन दे चुके हैं मगर ट्रेनें नहीं रुकी।सांसद रमाकांत भार्गव और विधायक सुरेंद्र पटवा ने भी रेल मंत्री जी एम डी आर एम को पत्र लिखे सांसद ने लोकसभा मैं मुद्दा उठाया फिर भी ट्रेनें नहीं रुकी।28 जनवरी 2022 को धरना दिया था तब दो ट्रेनों का आश्वासन दिया था।
सितंबर 2022 में डी आर एम ने औबेदुल्लागंज में कहा था कि मैंने प्रस्ताव दिया है अक्टूबर के नए टाइम टेबल में 4 ट्रेनों के स्टॉपेज का आएगा मगर नया टाइम टेबल भी आ गया फिर भी ट्रेनें नहीं रुकी।आसपास के ग्रामों और औबेदुल्लागंज वासियों का धैर्य टूटता जा रहा है।आज रेलवे स्टेशन पर व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक मित्तल, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश खटीक, रेल रोको प्रवक्ता ऋषभ जैन,नारी महिला शक्ति की जिला अध्यक्ष आरती यादव, भाजपा नेता माखन सेन,
वरिष्ठ भाजपा नेता जे पी शर्मा, व्यापार संघ संरक्षक अशोक सेठी, विकास समिति के अनुराग जैन ,ढाबा संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजू, पार्षद प्रमोद सेन, छात्र नेता अभिषेक सेन, कांग्रेस नेता हरजीत सिंह मग्गू, गिरीश चावला ,नीरज चावला, भाजपा नेता पुरुषोत्तम शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बाम्बा पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कैलाश नागर आम आदमी पार्टी के शीतल सिंह प्रमोद सराठे प्रेस क्लब अध्यक्ष भारत निहाल भूपेंद्र मेहरा अनिल अरोरा मोहन योगी सुरेश केवट सुदामा तिवारी आशीष दीक्षित पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह डैनी पूर्व पार्षद जगदीश चंदानी किराना व्यापार संघ अध्यक्ष विक्रम दाढ़ी आदि ने सभा को संबोधित किया