–अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, 1 युवक की मौत
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रविवार शाम को सलामतपुर थाना अंतर्गत भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के पास खोहा रोड पर एक तेज़ रफ़्तार कार ने दो मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों सहित एक युवती को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक्टिवा पर सवार युवती और उसके दोस्त को भी चोटें आईं हैं। देर रात एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को भोपाल विदिशा हाइवे के बेरखेड़ी खोहा मार्ग में नरसिंहगढ़ से दीवानगंज आ रहे दो युवक धर्मेंद्र गिर एवं दीपक गिर की बाइक व एक एक्टिवा पर सवार युवती और उसके दोस्त को एक कार एमपी 04 ईसी 4880 मारुति सुजुकी एक्सएल 6 ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। व युवती को भी चोटें आई हैं। दीपक गिर को सांची अस्पताल ले जाया गया। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 108 की मदद से गंभीर घायल धर्मेंद्र गिर को दीवानगंज अस्पताल लाया गया। दीवानगंज अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ नहीं मिलने पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि यहां पर एक भी डॉक्टर नहीं मिला। डॉक्टर नहीं मिलने पर 108 से गंभीर घायल धर्मेंद्र को इलाज हेतु भोपाल ले जाया गया।
बता दें कि सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले दीवानगंज अस्पताल में शाम के वक्त कोई भी डॉक्टर नहीं मिलता है। जिससे गंभीर मरीजों को भोपाल या विदिशा ले जाना पड़ता है। वही स्टॉफ़ भी नदारद रहता है। खासकर रविवार को यहां कोई भी मौजूद नहीं रहता है। जिससे यहां आने वाले मरीजों और एक्सीडेंट में घायलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्राथमिक उपचार के अभाव में मरीज अपनी जान गवां देते हैं। वहीं कार परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अरुण कुमार शुक्ला पुत्र गेंदालाल शुक्ला मकान नम्बर 372 टीलाजमालपुरा नियर राम मंदिर भोपाल के नाम पंजीकृत है। सलामतपुर पुलिस ने कार ज़ब्तकर मामले को विवेचना में लिया है।