संभाग स्तरीय आयोजन की सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करने के दिए गए निर्देश
सुरेन्द्र जैन रायपुर
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन.आर. साहू ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रॉस सभाकक्ष में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संभाग स्तरीय आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आयोजन की सभी आवश्यक तैयारीयां निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
रायपुर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संभाग स्तरीय खेलों का आयोजन 13 से 14 दिसंबर के बीच किया जाएगा। संभाग स्तरीय खेल का उद्घाटन एवं समापन समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर में किया जाएगा। खेलों का आयोजन राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, नेताजी सुभाष स्टेडियम और सप्रे शाला के मैदान में किया जाएगा।
संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में 14 खेलों को सम्मिलित किया गया है। इसमें 8 खेल दलीय एवं 8 व्यक्तिगत खेल है। इन खेलों में पुरुष एवं महिला वर्ग में 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। संभाग स्तरीय आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सुबह 9 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर के जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरी कृष्ण जोशी, खेल अधिकारी श्री परेश जोशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और खेल शिक्षक उपस्थित थे